Homeभरथनाकोयला लदी मालगाडी मेें धुंआ निकलने से मचा हडकम्प

कोयला लदी मालगाडी मेें धुंआ निकलने से मचा हडकम्प

भरथना- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेल प्रशासन और रेलवे कण्ट्रोल में सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे उस समय हड़कम्प के साथ अफरा-तफरी मच गई, जब टूण्डला की ओर से भरथना रेलवे स्टेशन की लूप लाइन प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर खड़ी हुई कोयला लदी एक मालागाड़ी ट्रेन की दो बोगियों से आग का काला धुआं निकलता देखा गया। कोयला लदी उक्त मालगाड़ी ट्रेन कानपुर जा रही थी। ट्रेन की बोगी में भरे कोयला से धुआं निकलता देख रेलवे सहित जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे कंट्रोल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन सहित फायर बिग्रेट को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जिसके अथक प्रयास से बोगी में भरे कोयला में सुलगती आग को बुझाकर धुआं को शांत किया गया।
भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह स्टेशन की अप लूप लाइन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर से गुजरी रेलवे की विद्युत ओएचई लाइन पर की चपेट में आने से एक बंदर की जलकर मौत हो जाने के दौरान विद्युत लाइन से गिरी चिंगारी से बोगी में भरा कोयला सुलगने लगा और कला धुआं निकलने लगा। घटना की सूचना पर फायरबिग्रेट मशीन ने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी ट्रेन की दो बोगियों के कोयला में धधकती आग को बुझाकर कोयला से निकलता धुआं शांत किया। जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article