Homeभरथनाहोली प्वाइण्ट एकेडमी ने डा0 हिमांशी वर्मा को किया सम्मानित

होली प्वाइण्ट एकेडमी ने डा0 हिमांशी वर्मा को किया सम्मानित

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की शिक्षा होली प्वाइण्ट एकेडमी से ग्रहण करने वाली छात्रा डा0 हिमांशी वर्मा द्वारा एम0बी0बी0एस0 की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डा0 हिमांशी वर्मा का स्वागत सम्मान कर निरन्तर उन्नति के शिखर को स्पर्श करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

मंगलवार को होली प्वाइण्ट एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के चैयरमैन डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय से उत्तीर्ण लगभग 20 छात्र-छात्रायें चिकित्सा के क्षेत्र के जरिये समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान कर रहे हैं। उसी क्रम में उक्त छात्रा ने भी हाईस्कूल के साथ वर्ष 2014 में होली प्वाइण्ट एकेडमी से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इससे पूर्व अतिथि डा0 हिमांशी वर्मा ने संस्था चैयरमैन डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, नीरजा पाण्डेय, अपने पिता प्रताप सिंह वर्मा, प्रधानाचार्य डा0 अर0के0 पाण्डेय आदि के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया। तदुपरान्त डा0 हिमांशी वर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शैक्षणिक काल के अपने अनुभव साझा किये तथा डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय की मौजूदगी में संस्था अध्यक्ष नीरजा पाण्डेय व प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय ने डा0 हिमांशी वर्मा का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अनुराग दीक्षित, अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, आनन्द तिवारी, अश्वनी गुप्ता, अवनीश कुमार, अनुराधा पाठक, निशी पाण्डेय, गौरव वर्मा, रत्नेश कुमार, दीपक सिंह चौहान, प्रमोद दुबे, शानू वर्मा, मेघा शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 12 के छात्र शुभांग एवं छात्रा सोनाक्षी ने किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article