Homeभरथनाउत्कृष्ट अंक प्राप्त कर मेधावियों ने लहराया परचम

उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर मेधावियों ने लहराया परचम

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित किये गये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में मेधावियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरूजन सहित विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

शनिवार को घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में शिक्षण संस्था पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल हाईस्कूल में हिमांशु ने 93 प्रतिशत से प्रथम, प्रशान्त कुमार ने 92.16 प्रतिशत से द्वितीय व रामजी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्रों को संस्थापक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व अध्यक्ष नीरजा पाण्डेय के निर्देशन में प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी, संचालक प्रवीन शुक्ला ने प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर पुरूस्कृत किया। इस मौके पर राखी मिश्रा, चन्द्रकान्त शर्मा, गोविन्द मिश्रा, सुरेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

कस्बा के मुहल्ला शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली इण्टर कालेज की छात्रा प्रगति तिवारी पुत्री नीटू तिवारी ने इण्टरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में 7वां व प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त करके टॉप टेन सूची में सम्मिलित होकर विद्यालय समेत माता-पिता व गुरूजनों का मान बढाया।

एस0ए0वी0 इण्टर कालेज की छात्रा मान्सी कुमारी ने इण्टरमीडिएट में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर संस्था प्रबन्धक मृत्युंजय चौधरी व प्रधानाचार्य डा0 शैलेन्द्र कुमार ने शुभकामनायें देते हुए उत्साहवर्धन किया।

स्मार्टब्रेन कोचिंग क्लासेस (पंचवटी) में इण्टरमीडिएट में अध्ययरत प्रतीक यादव ने 88 प्रतिशत, अंशिका शुक्ला ने 87 प्रतिशत, प्रियांशी ने 86 व प्रिया ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। जिन्हें संस्था की डायरेक्टर राखी मिश्रा ने पुरूस्कृत किया। इस मौके पर एन0के0 मिश्रा, गौरव पोरवाल, बृजेन्द्र सिसौदिया आदि मौजूद रहे।

साथ ही बालोदय इण्टर कालेज भरथना में हाईस्कूल में कु0 आरती राय 89.16 प्रतिशत से प्रथम, कु0 ईशा वारसी 89 प्रतिशत से द्वितीय, कुमारी रुद्राक्षी ने 88.05 प्रतिशत से विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इण्टरमीडिएट में प्रतीक कुमार ने 86.06 प्रतिशत से प्रथम, कुमारी कृतिका ने 83.04 प्रतिशत से द्वितीय व पुष्पेंद्र शर्मा ने 83.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रबंधक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, संस्थापिका संतोष श्रीवास्तव, संरक्षक आलोक प्रताप श्रीवास्तव (खंड शिक्षा अधिकारी), संरक्षक शिखर श्रीवास्तव (उपायुक्त श्रम रोजगार), प्रधानाचार्य अमित प्रताप श्रीवास्तव, उप प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article