ऊसराहार- तहसील ताखा अन्तर्गत कस्बा ऊसराहार निवासी राष्ट्रवादी खटीक विकास समिति के तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चक की छोटी पुत्री कु० नेंसी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कर्ष अंक प्राप्त कर कस्बा सहित अपने समाज और माता-पिता भाई-बहिन का नाम रोशन किया है। नैंसी चक अपने माता-पिता की चार संतानों में छोटा भाई अर्पित चक से बडी बहन है। जबकि उसकी बडी बहन कु० ईशा चक और बड़ा भाई अभिषेक चक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ऊसराहार कस्बा में संचालित शिक्षण संस्था संत विवेकानंद मिशन पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा होने के साथ अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिजनों का भरपूर और अनुशासित शिक्षा के लिए उनके गुरुजन को जाता है। कु० नैंसी आगे की पूरी शिक्षा ग्रहण कर सिविल सर्विस में जाकर समाज सेवा करना चाहती है। शनिवार को हाईस्कूल का परिणाम घोषित होते ही कु० नैंसी चक को प्राप्त हुए उत्कर्ष अंक की खबर मिलने उनके पिता संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चक, मां रूपा देवी चक, भाई अभिषेक चक व अर्पित चक, बहन कु० ईशा चक सहित परिजनों ने नैंसी को मिष्ठान खिलाकर स्वागत सम्मान करते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं कु० नैंसी चक की इस सफलता पर राष्ट्रवादी खटीक विकास समिति के जिलाध्यक्ष अनिल चक, महामंत्री सचिन चक रघुवंशी, मिजाजी लाल चक, अजय चक निक्की, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार राजू चक सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों ने मेधावी छात्रा कु० नैंसी सहित के माता पिता को बधाई दीं हैं।