Homeइटावाश्री एच के एस डी इंटर कालेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा,...

श्री एच के एस डी इंटर कालेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया

श्री एच के एस डी इंटर कालेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया इकदिल, श्री एच के एस डी इंटर कालेज नगला भग्गी (इकदिल) का हाईस्कूल व इंटरमीडियेट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा l हाईस्कूल में प्रथम स्थान पर रोहन ने 541 अंक, द्वितीय मुस्कान ने 532 अंक, तृतीय रोहित ने 494 अंक प्राप्त किये l इसी प्रकार इंटरमीडियेट में में प्रथम स्थान प्रतीक्षा ने 436 अंक, द्वितीय गुड्डन ने 435 अंक, तृतीय सेजल ने 427 अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया l इंटरमीडियेट का कला वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत रहा और विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 96 प्रतिशत रहा l कालेज के टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट ने सभी सभी छात्र- छात्राओं को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र तिवारी ने की तथा संचालन शिक्षक प्रतीक तिवारी ने किया l इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व अभिभावक बंधु उपस्थित रहे l

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article