भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित किये गये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के मेधावियों को प्रकाश इण्टरमीडिएट कालेज में सम्मानित किया गया।
बुधवार को आयोजित क्रम के दौरान संस्था की कक्षा 10 की छात्रा कु0 सृष्टि ने प्रथम, अनिकेत कुमार ने द्वितीय, अर्पित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इण्टरमीडिएट के छात्र दीपक कुमार ने 92 प्रतिशत से प्रथम, प्रतीक कुमार यादव ने 88 प्रतिशत से द्वितीय, अंशिका ने 86 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावियों का प्रबन्धक अरविन्द कुमार द्विवेदी व प्रधानाचार्य ऊषा देवी ने मिष्ठान खिलाकर माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर शिक्षक कमलेश कुमार, देवेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, सन्त कुमार सिंह, नवीन सिंह, राखी मिश्रा, एन0के0 मिश्रा, अनुज शुक्ला, स्वाती सिंह, ऋतिकपति यादव, नेहा शुक्ला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।