Homeइटावापरशुराम सेवा समिति की कोर कमेटी का गठन, परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा

परशुराम सेवा समिति की कोर कमेटी का गठन, परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा

परशुराम सेवा समिति की कोर कमेटी का गठन, परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया l बैठक में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम व मेधावी सम्मान समारोह आदि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी l परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम 10 मई को दस बजे से जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी के आवास मनियांमऊ (इकदिल) में आयोजित करने का निर्णय लिया गया l हाईस्कूल व इंटर का मेधावी सम्मान समारोह जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा l बैठक में सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ.सुशील सम्राट, हरिप्रकाश चौधरी, जयशिव मिश्रा, राजेंद्र देव दुबे, रोहित चौधरी, नरेंद्र कुमार शर्मा छुन्ना, मुकेश दीक्षित, प्रतीक तिवारी, राहुल प्रकाश दीक्षित, अनुभव पांडेय, पंकज चतुर्वेदी, रविशंकर चौधरी, गीतिका तिवारी आदि शामिल है l

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article