Homeभरथनाऊबड-खाबड सडक होने के कारण होती दुर्घटनायें

ऊबड-खाबड सडक होने के कारण होती दुर्घटनायें

भरथना- नगर का सबसे प्रमुख मार्ग होने के बाबजूद भी अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण व ऊबड-खाबड अवस्था में होने के कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर बने हुए है। अधिकांशतः वाहन पलटने व राहगीरों के चोटिल होने की घटनायें घटित होती रहती है। सडक निर्माण न होने के कारण उक्त मार्ग राहगीरों व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का केन्द्र बना हुआ है।

विदित होकि स्थानीय कस्बा क्षेत्रान्तर्गत मण्डी समिति रोड नगर का सबसे प्रमुख व महत्वपूर्ण मार्ग है। बाबजूद कई वर्षों से अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण व ऊबड-खाबड अवस्था में होने के कारण यहाँ वाहन पलटने व राहगीरों के चोटिल होने की घटनायें दिन प्रतिदिन घटित होती रहती है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह भी एक ई-रिक्शा टिनशैड व लोहे के इंगल लादकर उक्त मार्ग से गुजर रहा था, कि तभी ऊबड खाबड मार्ग पर उसका सन्तुलन बिगड जाने से वह पलट गया। हालांकि उक्त ई-रिक्शा के आसपास किसी के न होने के कारण बडी घटना घटित होने से बच गई। इससे पूर्व भी बडे-बडे वाहनों के पलटने व राहगीरों के चोटिल होने की घटनायें अधिकांशतः घटित होती रहती है। बीते कई वर्षों से इतनी बदहाल अवस्था में उक्त सडक मार्ग के होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article