Homeइटावानिशुल्क लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप का किया शुभारंभ

निशुल्क लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप का किया शुभारंभ

इटावा| वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के प्रयास से निशुल्क लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप शास्त्री चौराहे पर हुआ शुभारंभ जनपद के पास जरूरतमंद लोगों के लिए कुशल चिकित्सा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप का आयोजन किया गया वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया कि लोटस वैन कोलकाता से चलकर तीन देश 23 राज्य में निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य लगा चुके हैं

वही प्रयास रहा की जनपद वासियों के लिए भी शिविर का आयोजन किया जाए 8 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 5:00 तक काशीराम कॉलोनी टीवी अस्पताल में नेत्र शिविर का आयोजन होगा

मंगलवार को शास्त्री चौराहे पर शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें लगभग 150 नेत्र रोगियो का इलाज किया गया कोलकाता से आए डॉक्टरों की टीम में डा सोफीकुल इस्लाम, डा शवोन राय, डा हार्दिक गलनानवी,  नवीन गर्ग, साजन अली, कुशल देख रेख में नेत्र रोगियो का इलाज किया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article