भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा भरथना में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में उनका माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही सेवारत रहने के दौरान उनके सरल स्वभाव व सहयोगपूर्ण व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

कस्बा के स्टेशन रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम में 36 वर्षों का निर्विघ्न एवं सकुशल कार्यकाल व अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए रवीन्द्र कुमार मिश्रा का वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अनुज सक्सेना द्वारा माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही अन्य सहकर्मियों व अभिकर्ताओं ने भी उनके व्यवहार व कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर एलआईसी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व सेवानिवृत्त श्री मिश्रा के परिजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।