भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जनपद के सुदिति ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुए इण्टर स्कूल किड्स चैंम्पियनशिप में कस्बा की शिक्षण संस्था संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अण्डर 10 में आर्यन कक्षा 6 और अण्डर 12 में शैलेन्द्र कक्षा 7 ने शटल रन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि अण्डर 12 बालिका वर्ग शटल रन में कु० सृष्टि कक्षा 6 ने तृतीय स्थान तथा अण्डर 10 बालक वर्ग शटल रन में कृष्णा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अण्डर 8 बालिका वर्ग रोप स्किपिंग में डेलिसा वीरा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर 6 बालक वर्ग मे अभि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अण्डर 12 लम्बी कूद में शैलेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौक़े पर स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक पवन यादव और सहायक अध्यापक अश्वनी कुमार मौजूद रहे। संस्था के निदेशक अंकित यादव व प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने उत्कर्ष खिलाड़ी छात्रों को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य आदि पदक से सम्मानित कर बधाई दी है।