भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदान के प्रति अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से माँ अम्बे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं से संवाद किया।
संस्था प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान व सिद्धान्त सिंह चौहान के निर्देशन में नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण हेतु निकाली गई छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने आओ मिलकर अलख जगायें-शत् प्रतिशत मतदान करायें, हम सबका है आवाहन, सब मिलकर करें मतदान आदि उद्घोषों के साथ राहगीरों व दुकानदारों से संवाद कर लोगों को लोकतंत्रहित में मतदान दिवस 13 मई पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक रावत, एचओडी निहारिका तिवारी, सुषमा रावत सहित कई छात्र-छात्राओं की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।