भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर के समाजसेवियों द्वारा महाराणा प्रताप की जयन्ती मनायी गई। जयन्ती कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गये अतुल्नीय कार्यों का स्मरण किया गया।
कस्बा के महावीर नगर स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में गुरूवार को महाराणा प्रताप की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के समाजसेवियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण, तिलक वन्दन व केक काटकर उनका जन्मोत्सव मनाया। साथ ही राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण करते हुए गोष्ठी की गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, राजेन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अंकुर चौहान, महेश यादव, राजेश यादव पण्डा, कृष्ण सिंह सेंगर बलखण्डी, विष्णु भदौरिया, हाकिम सिंह यादव, राजू तोमर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।