Homeभरथनाअधजला महिला का शव मिलने से मचा हडकम्प

अधजला महिला का शव मिलने से मचा हडकम्प

भरथना- शुक्रवार की सुबह साढ़े 7 बजे उस समय हड़कम्प के साथ क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, जब ऊमरसेंडा-मल्हौसी गंगनहर किनारे मल्हौसी पुल के निकट ग्राम नगला मुलू के सामने नहर पटरी सड़क के किनारे बने झाड़ीयुक्त एक खढ्डे में करीब 20 वर्षीय एक अज्ञात महिला का अधजला शव वहां से गुजरे राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों ने देखा।

महिला का अधजला शव पड़ा होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश यादव ने जैसे ही यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा, साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौजूद ग्रामीणों से मृतका के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मौजूद ग्रामीण व राहगीरों से शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि उनका ही नहीं बल्कि कई गांवों के सैकडों ग्रामीणों का सुबह से देर शाम तक उक्त मार्ग से आवागवन रहता है, सम्भवतः हत्यारों ने बीती रात्रि ही इस घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर जमीन की घास सहित पास की पतेल जली हुई है। जिससे प्रमाणित होता है कि महिला के शव को आग के हवाले इसी स्थान पर किया गया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल से मृतका के शव के पास से कुछ आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। तो वहीं फोरेंसिक टीम को शव के पास से महिला की एक जूती और पैरों में पायलें मिलीं हैं। जिससे मृतक महिला के शव की शिनाख्त सम्भव हो सकेगी।

क्षेत्र के प्रधानपति सर्वेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पिछले 5 वर्ष पहले भी इसी घटनास्थल के निकट एक अधजला महिला का शव मिल चुका है। उक्त मार्ग पर रात्रि में सूनसान रहने और उचित पुलिस गश्त नहीं होने के कारण अपराधी हत्याकांड जैसी घटना को अंजाम देने के बाद शव को इसी स्थान पर ठिकाने लगाकर फरार हो जाते हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article