Homeइटावासोमवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने पोलिंग पार्टी टीम...

सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने पोलिंग पार्टी टीम को किया रवाना

इटावा- चौथे चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इटावा लोकसभा में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी अपनी टीम के साथ सुबह से अपनी मतदान सामग्री को लेकर रवाना होने लगीं। नवीन मंडी स्थल से मतदान पेालिंग पार्टी निर्धारित पोलिंग बूथ पर रवाना हो गए हैं।

आपको बताते चले कि इटावा लोकसभा मतदान के लिए जिले में सोमवार को मतदान होना है। जिसके लिए तीन हजार पांच सौ कार्मिक मतदान करवाएंगे। रिजर्व को मिलाकर लगभग चार हजार कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे। लगभग चार हजार की संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। सभी की ड्यूटी लगा दीगई है। सभी कार्मिक अपने दस्तावेज़, वीवीपेट,ईवीएम मशीन के साथ रवाना हो रहे हैं। इटावा के नई मंडी स्थल पर पहुंचकर बड़ी संख्या में कार्मिक अपने ड्यूटी वाहन के साथ जा रहे हैं।

तत्काल इलाज को चिकित्सक ड्यूटी पर रहेंगे तैनात*उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि दो सौ पचास बड़े वाहन और एक सौ पचास छोटे वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। पार्टियों ने सुबह से ही सामान ले लिया है। मेडिकल इश्यू को दूर करने के लिए डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। इस बार आईटी एप्लीकेशन की कार्मिकों को अलग से ट्रेनिंग दी गई है। यह लोग अपने मोबाइल एप से मतदान का प्रतिशत अपडेट भी करेंगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article