इटावा। लोटस टीएमटी मेडिकल बस कैंप का वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के प्रयास से निःशुल्क कैम्प लगाया जा रहा है। रामशरण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पुरविया टोला मे रोगियों का परीक्षण किया गया विशेष जानकारी दी कि लोटस वैन बंगाल से चलकर निशुल्क वैन जनपद वासियों के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए उपलब्ध कराई गई है। शहर में 30 दिन विभिन्न चौराहों पर कैंप करेगी
तत्पश्चात गांव देहातों में कैंप करेगी। प्रयास है नेत्र रोगियो, दंत परीक्षण, पैथोलॉजी प्रयोगशाला, कुशल चिकित्सकों की देख में मरीज के लिए व्यवस्था की गई है
जिसमें पुरविया टोला मे मरीजों ने कुशल चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा व्यवस्था को सराहा। लगभग 250 मरीज देखे गये नेेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने भी इस कैंप मे उपस्थित रहीं
बंगाल से आए चिकित्सकों की टीम में डा. सोफीकुल इस्लाम, डा शवोन राय, डा. हार्दिक गलनानवी, नवीन गर्ग, साजन अली उपस्थित रहे।