Homeभरथनाउत्साह के साथ सभी ने किया मतदान

उत्साह के साथ सभी ने किया मतदान

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- लोक सभा निर्वाचन के चौथे चरण के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र इटावा की विधान सभा भरथना क्षेत्रान्तर्गत सम्पन्न हुए निर्वाचन में मतदाताओं ने मध्यम गति से पूरे दिन धीरे-धीरे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवाओं सहित महिलाओं, असहाय बुजुर्गों व दिव्यांगजनों ने भी अपने परिजनों, मतदान कर्मियों आदि का सहारा लेकर मतदान की पूर्णाहुति में भरपूर सहभागिता की।

सोमवार को निर्वाचन से पूर्व अचानक हुई बारिश के उपरान्त सम्पन्न हुए मतदान के दौरान राष्ट्रहित में लोकतंत्र के महापर्व पर सभी ने बडे ही उत्साहपूर्वक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जिम्मेदारी निभाई। हालांकि पूरे दिन मतदाताओं का क्रम धीरे-धीरे अनवरत चलता रहा। इसी क्रम में पूर्व सांसद, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने भी एस0ए0वी0 इण्टर कालेज के पोलिंग बूथ पर व पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू व पूर्व चैयरमेन रंजना यादव ने भी मिडिल स्कूल प्रांगण स्थित मतदेय स्थल पर पहुँचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कस्बा के आजाद रोड स्थित पिंक बूथ आर्य श्यामा बालिका इ0का0 में भी बूथ संख्या- 35 पर द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में कार्यरत मतदान कर्मी रानी पाण्डेय ने भी ड्यूटी के साथ अपना वोट डाला। वहीं करीब 92 वर्षीय अत्यन्त वृद्ध कृष्णबिहारी ने भी व्हील चैयर पर बैठ व पालीकलां निवासिनी 95 वर्षीय दुलारी देवी पत्नी दुलीचन्द्र ने परिजनों के साथ चारपाई पर व कन्धेसी पचार निवासिनी 86 वर्षीय पार्वती पत्नी स्व0 महेश चन्द्र ने अपने पुत्र शेखर की गोद में बैठ मतदान केन्द्र तक पहुँचकर लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाया। वहीं मुस्लिम महिला मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रातः ही मतदान केन्द्र पर पहुँचकर वोट डालकर देशहित में अपनी जिम्मेदारी निभाई। साथ ही शिक्रा खान पुत्री अनवर खान नि0 अनवरगंज ने भी पूरे जोश व उत्साह के साथ अपने मत का प्रथम बार प्रयोग किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article