भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन द्वारा घोषित किये गये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के दौरान होली प्वाइण्ट एकेडमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता सहित शिक्षण संस्थान को गौरवान्वित किया।
इण्टरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा श्रेया शुक्ला ने 92 प्रतिशत से प्रथम, नव्या पोरवाल ने 90 प्रतिशत से द्वितीय तथा गोविन्द ने 89 प्रतिशत से विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में शिवांशु शर्मा ने 94 प्रतिशत से प्रथम, महक व प्रतिमा ने 92 प्रतिशत से द्वितीय व देव सिंह चौहान ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा संस्थान में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके माता-पिता सहित गुरूजनों व विद्यालय को गौरवान्वित किया है। सभी मेधावियों को संस्था के निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय के निर्देशन पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापक अमित श्रीवास्तव, प्रमोद दुबे, आनन्द तिवारी, अरूण मोटवानी, वरूण शाक्य, अश्वनी गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।