Homeभरथनाअज्ञात कारणों से भूसा में लगी आग

अज्ञात कारणों से भूसा में लगी आग

भरथना- गेहूं की कटाई के उपरान्त घर लाने के लिए खेतों पर एकत्रित किये गये भूसा में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने करीब 15 हजार रूपया कीमती भूसा जलाकर राख कर दिया। धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने फायरबिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे फायरकर्मियों ने भूसा में सुलगती आग पर काबू पाया।

गुरूवार की दोपहर करीब साढे बारह बजे थाना क्षेत्र के ग्राम मुसीकापुरा में उस समय हडकम्प मच गया, जब गेहूं की कटाई उपरान्त पशुओं के चारा हेतु घर लाने के लिए खेतों पर एकत्रित किये गये भूसा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसमें किसान अवधेश कुमार पुत्र बुद्धू सिंह का करीब 15 हजार रूपया कीमती भूसा जलकर राख हो गया। तेज उठता धुंआ देख ग्रामीणों ने पीडित कृषक व फायरबिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने सुलगती आग पर काबू पाया। तब तक किसान का 15 हजार रूपया कीमती भूसा जलकर राख हो गया था।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article