भरथना- हजरत बाबा अल्तमश शाह सेहराई ककराई वाले सैयद बाबा का दो दिवसीय उर्स शरीफ 18 मई शनिवार को रात्रि में टी0वी0 कलाकार व रेडियो गायक कब्बालों की जबाबी कब्बालियों के साथ सम्पन्न होगा। इससे पूर्व शुक्रवार को देर शाम मीलाद शरीफ के भव्य आयोजन के साथ उर्स शरीफ का कार्यक्रम शुरू हो गया।
कस्बा के इटावा रोड स्थित ग्राम नगला खरगजीत के समीप स्थित हजरत बाबा अल्तमश शाह सेहराई ककराई वाले सैयद बाबा की मजार पर शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय उर्स शरीफ का कार्यक्रम शुरू हो गया। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ककराई वाले सैयद बाबा आस्ताना कमेटी दरगाह शरीफ के सदर जनाब हाजी हारून मूसानी व मंच संचालक मु0 हनीफ फारूखी ने संयुक्त रूप से बताया कि सैयद बाबा की दरगाह पर शुक्रवार से शनिवार तक चलने वाले दो दिवसीय उर्स शरीफ का कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार की देर शाम बाबा की दरगाह परिसर में मीलाद शरीफ का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जबकि 18 मई शनिवार की शाम दरगाह शरीफ पर एटा की मशहूर टी0वी0 कलाकार जमील सकील एवं देवाशरीफ के कलाकार रेडियो गायक गुलाम वारिस कलाकारों द्वारा जबाबी कब्बालियों का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से शुरू होगा। उर्स शरीफ का 19 मई को प्रातः 04ः13 बजे कुल शरीफ प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र के जियारतमन्दों से गुजारिश की है कि उक्त उर्स शरीफ में भाग लेें। उर्स शरीफ की व्यवस्था में कमेटी की सुलेमान मूसानी, असलम मूसानी, जावेद मूसानी, जब्बार मूसानी, सलीम फार्रूखी, अख्तर बेग उर्फ भूरे, मु0 वकील लारा, कामिल, जावेद भाई, सारिफ अल्वी, राशिद अल्वी, आजिव अल्वी उर्फ पप्पू आदि लगे हुए हैं।