भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ थोडा समय सामाजिक कार्यों के लिए भी निकालना चाहिये। साथ ही अगर हम किसी सामाजिक संस्था से जुडे हैं, तो संस्था द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बखूबी सत्यनिष्ठा व पूर्ण लगन के साथ निर्वाहन करें।
उक्त बात बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार राजकुमार सिंह ने भारत विकास परिषद (पांचाल प्रान्त) विवेकानन्द शाखा भरथना के तत्वाधान में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह के दौरान कही। नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण समारोह का शुभारम्भ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन, वन्देमातरम् गायन के साथ किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 रमेश शुक्ला, प्रान्तीय महासचिव संजय मिश्रा, शपथ अधिकारी प्रान्तीय वित्त सचिव आलोक रायजादा ने नवमनोनीत परिषद के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर, सचिव सुशान्त उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, महिला संयोजिका माधुरी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नेक्से पोरवाल सहित अन्य पदाधिकारियों व नये सदस्यों को दायित्व ग्रहण कराया। वहीं इससे पूर्व समस्त अतिथिगणों का परिषद के पदाधिकारियों ने पट्टिका, प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर डा0 आर0एन0 दुबे, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, रामप्रकाश पाल, देवेन्द्र पोरवाल, मिथलेश शुक्ला, आदित्य पाण्डेय नीलू, संजय माधवानी, निशान्त पोरवाल, अनिल श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, दरविन्दर सिंह, रामपाल सिंह राठौर, कुलदीप त्रिपाठी, प्रभाकर गुप्ता, अवधेश चौधरी, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, सी0के0 शुक्ला, दिनेश पोरवाल, दीपक दुबे, अमित श्रीवास्तव, लविश कौशल, रवि मिश्रा सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।