Homeइटावाहीरो मोटो कोर्प अलवर (नीमराना) राजस्थान मे 91ट्रेनीस का हुआ चयन

हीरो मोटो कोर्प अलवर (नीमराना) राजस्थान मे 91ट्रेनीस का हुआ चयन

इटावा। इटावा में 21मई को राजकीय आई टी आई प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया  गया। जिसमे से 181 ट्रेनीस (महिला  एवं पुरुष) ट्रेनीज  ने प्रतिभाग किया, जिसमे 91 ट्रेनीज  को  अपरेंटिसशिप योजना के अंतर्गत नौकरी मिली। प्लेसमेंट प्रकिया मे सबसे पहले कंपनी के प्रतिनिधि ज्योत्सना पाण्डेय जी एवं लवनीश कृष्ण गौर जी का श्री हरिशंकर  जी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कियाl कंपनी प्रतिनिधि ज्योत्सना पाण्डेय जी ने कंपनी के बारे में विस्तृत टेक्निकल एवं जनरल जानकारी ट्रेनीज के बीच साँझा की।

जनपद में संचालित समस्त राजकीय आई टी आई एवं प्राइवेट आई टी आई के साथ साथ अन्य प्रदेशो के महिला एवं पुरुष ट्रेनीस विभिन्न ट्रेड  वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन वायरमेंन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक आर ए सी, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, फैशन, कोपा, शीटमेंटल, ड्राफ्टसमेंन सिविल, आर्किटेक्टरल, मैकेनिक ट्रेड के ट्रेनीस ने प्रतिभाग किया. प्रभारी प्रधानाचार्य  श्री मती तब्बसुम तौकीर जी  ने चयनित ट्रेनीज को पूर्ण समर्पण के साथ मन लगाकर कार्य करने की सलाह दी। प्लेसमेंट प्रभारी लेoप्रशांत कमल ने ट्रेनीज को कंपनी के सभी नियमों का अनुपालन करने के लिए  प्रेरित कियाl  प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान राजकीय आई टी आई के समस्त स्टाफ ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान फोरेमेन श्री राधामोहन जी, श्री दिनेश कमल जी एवं  एम पी वर्मा जी एवं संस्थान के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article