Homeभरथनालायन्स क्लब भरथना की नवीन कार्यकारिणी हुई गठित

लायन्स क्लब भरथना की नवीन कार्यकारिणी हुई गठित

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- लायन्स क्लब भरथना के सम्पन्न हुए एकवर्षीय निर्वाचन में नितिन पोरवाल को अध्यक्ष, नवम विश्नोई को सचिव, रहीश वारिसी अन्ना को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूरी सत्यनिष्ठा व लगन के साथ क्लब के दायित्वों का बखूबी निर्वाहन करने का संकल्प लिया।

क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित तीनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। नवीन कार्यकारिणी के अवसर पर लायन अनुराग पोरवाल, सुनील शारदा, अंशु वर्मा, अखिलेश पोरवाल, जमुना दास लखवानी, अरविन्द चौरसिया, मोनू कौशल, सुनील पोरवाल, आशीष चौधरी सोनी, हिमांशु चौबे विशाल, संतोष वर्मा, अभिनव दीक्षित, वीरेन्द्र चौहान, राम मनोहर पोरवाल, देवेन्द्र चौहान, गौरव दास नंदवानी आदि क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article