Homeइटावाडिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में सबसे कम फीस में छात्रायें करेगी...

डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में सबसे कम फीस में छात्रायें करेगी शिक्षा ग्रहण

इटावा। इटावा आगरा मार्ग में स्थित प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज में जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो रही है कक्षा – 9 से कक्षा – 12 तक की छात्राओं के लिए अलग गर्ल्स विंग। विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव व विद्यालय के प्राधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में सभी से यह बात साझा की। विद्यालय कक्षा-नर्सरी से कक्षा – 8 तक से छात्र/छात्राओं के लिए संयुक्त रूप से चलेंगी। कक्षा – 9 से कक्षा-12 तक, छात्रों के लिए अलग व छात्राओं के लिए अलग कक्षायें चलेंगी।

विद्यालय के प्राधानाचार्य ने बताया की अभिभावक गणों की काफी लंबे समय से यह माँग थी की अपने विद्यालय में भी छात्राओं के लिए पठन पाठन की एक अलग व्यवस्था होनी चाहिए।  इसके अतिरिक्त शहर में संचालित अन्य सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड के विद्यालयों की तुलना में सबसे कम फीस में छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर सकेगीं

जिससे बच्‍चो को शिक्षा में अपनी रूचि दिखा सकेगे ओर उनके अभिभावको की जेब पर भी पोझ नही हो सकेगा। स्‍कुल के प्रबन्‍धक ने कहा कि गरीब बच्‍चो को अपना हुनर दिखने का मौका मिल सकेगा ओर जो  सी0 बी0 एस0 ई0 की पढाई कर सकेगे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article