Homeइटावास्लीपर बस में आग लगने से ड्राइवार की मौत

स्लीपर बस में आग लगने से ड्राइवार की मौत

इटावा। इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस के चैनल नं 118 के पास देर रात करीब डेढ बजे स्लीपर बस मे डिवाइडर से टकराकर उसमे आज लग गई| जिसमे बस के ड्राइवर की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई, जबकि 11 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मोके पर पहूचकर प्रभारी मंसूर अहमद ने पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया ओर घायलो को सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लखनऊ से दिल्‍ली ज्रा रही स्‍लीपर बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे अचानक बस मे आग लग गई। बस में  42 सवारिया सवार थी। बस के डाइवर ने बस को एक्‍सप्रेस के किनारे रोक दी। बस में अधिकाशं सवारी सो रही थी सवारियो ने आग को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। ओर कुछ सवारियो ने कूद कर अपनी जान बचाई।

इलाज के दौरान हादसे में बस डाइवर नासिर खान जो गोरखपुर में थाना मंगलपुर क्षेत्र के टोला ढोलगंज का रहने वाला था। जिसके शव को सैफई मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवा दिया गया। इसमें कानपुर पनकी के रानीपुर निवासी अंशुल बस कंडक्‍टर अनिल कुमार उर्फ सुधांशु इटावा के भरथना के गांव नगला चित्‍त्‍ बाहरपुरा का रहने वाला पश्चिम बंगाल के मालदा वेस्‍ट से समशुल शेख तथा महफूज आलम अमेठी गौरीगंज के विपिन प्रयागराज के कुशल लखनऊ राजाजी पुरमं के बेजुल हक जिनका सैफई मेडिकल कॅालेज के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। महफूज विपुल ओर कौशल को प्रारम्भिक चिकित्‍सा देकर घर भेज दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्‍त बस को क्रेन से टोल प्‍लाजा के कट पर पहुंचाकर यातायात को सामान्‍य कर दिया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article