इटावा। तापमान में अधिक बढ़ोतरी के कारण जो लोग ट्रेनों में सफल करते हैं उनको पानी की खास दिक्कत प्लेटफार्म पर देखने को मिलती है इसी को देखते हुए इटावा शहर के प्लेटफार्म पर निशुल्क शीतल जल लोगों को वितरित किया जाता है जिससे जो भीषण गर्मी से राहत मिलती है और गर्मी से होने वाली बीमारियां भी कम होती है क्योकि मई ओर जून सबसे गर्म महीना ज्येष्ठ मास माना जाता है और उसमें पहले नौ दिन जिन्हें नौतपा कहा जाता है
बहुत गर्म दिन होते हैं। ये नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा । ऐसी भीषण गर्मी में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा की महिला सदस्यों ने श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ, श्रीमती शैलजा पाठक महिला संयोजिका और श्रीमती वर्षा दुबे कार्यक्रम संयोजिका के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को रेल यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिला कर और बांटकर राहत प्रदान करने की कोशिश की । मई- जून में परिषद् के सदस्यों और समाजसेवियों के आर्थिक सहयोग से जलसेवा कार्यक्रम संचालित रहता है। प्रत्येक शनिवार को महिलाएं रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सायं 3.30 बजे से 5.30 बजे तक जलसेवा में सहयोग प्रदान करतीं हैं।
इस अवसर पर इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, राजीव लोचन दीक्षित सचिव,सौरभ सक्सेना, विपिन दुबे, अनुज कुमार गुप्ता, श्रीमती अर्चना मिश्रा, शालिनी पाठक, ममता दीक्षित, विमलेश शर्मा, प्रतिभा सिंह, प्रीति सक्सेना, मन्जू देवी, सुमन दुबे, पुष्पा यादव, शैलजा तिवारी, क्षिप्रा सक्सेना, भूरे, नितिन आदि ने उपस्थित रहकर जलसेवा का कार्य किया