भरथना- कस्बा अन्तर्गत रविवार-सोमवार की अर्धरात्रि करीब साढ़े 12 बजे रेलवे फाटक तिलक रोड पर अज्ञात कारणों के चलते अवनीश पोरवाल उर्फ वाले पुत्र स्व० रमेश चन्द्र पोरवाल की गारमेंटस की दुकान में भीषण आग लग गई। बीच बाजार में भीषण आग लगने की लपटें देख पड़ोसी मुहल्ला अनवरगंज-तिलक रोड के वाशिंदों में हाहाकार मच गया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फायरबिग्रेड मशीन ने मौके पर पहुंचकर आग पर एक घण्टे में बमुश्किल काबू पाया। अग्निपीड़ित अवनीश पोरवाल ने बताया कि उसकी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में लाखों रुपए कीमत के होजरी और गारमेंटस का सामान के अलावा एक लाख रुपए की नगदी जलकर राख हो गई है।