Homeभरथनानालियां गन्दी देख गुस्साये चैयरमैन, कार्यवाही के दिये निर्देश

नालियां गन्दी देख गुस्साये चैयरमैन, कार्यवाही के दिये निर्देश

भरथना- स्थानीय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने वार्ड नम्बर 12 में तैनात सफाई कर्मचारी गोविन्द बाल्मीकि के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह कार्यवाही वार्ड निवासी जयकिशोर, सुभाष यादव, रमेश चन्द्र, शिवम, राजेश, भूरे, अरुण, सुमन, चंद्रकांती, गुड्डी देवी, उर्मिला देवी आदि की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने नालियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए की है। निरीक्षण में वार्ड के गायत्री पब्लिक स्कूल वाली गली की नालियां कूड़े-कीचड़ से बिजबिजाती मिली, बल्कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नाली में करीब तीन इंच मोटी काई की परत जमी मिली। जिसे देख पालिकाध्यक्ष श्री यादव गुस्साये और वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारी गोविन्द बाल्मीकि पर लापरवाही बरतने को लेकर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये। वार्ड के वाशिंदों ने सार्वजनिक रूप से पालिकाध्यक्ष श्री यादव को बताया कि सफाई कर्मचारी से सभासद अपने निजी कार्य जैसे भैंस का सानी, चारा, पानी आदि कराया जाता रहा है। जिसके कारण सफाई कर्मचारी गलियों की नालियां साफ करने नहीं पहुंच सका।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article