भरथना- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिन्हुआ के ग्राम नगला दयाली में बीती शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे ग्रामीणों में उस समय हाहाकार मच गया, जब गांव किनारे खेतों से सटी बनी खड़ी भूसा और गेंहूं से भरी दो झोपड़ियां अचानक भीषण आग में धूं-धूंकर जल उठीं। आग में जलने वाली दोनांे झोपड़ियां दो सगे भाइयों की थी। झोपड़ी में भीषण आग लगने की खबर से ग्रामीण हाथों में बाल्टी आदि लेकर आग बुझाने के लिए दौडे। इसी बीच गांव के किसी जागरूक युवक ने गांव में आग लगने की खबर पुलिस को दे दी। जिस पर फायर बिग्रेड कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। लेकिन आग पर काबू पाने में असमर्थ दिखने पर फायर कर्मियों ने विभाग को सूचना भेजकर एक और दमकल मशीन को मौके पर बुला लिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव में लगे पैंपिंग सैट आदि चलाकर कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ग्राम नगला दयाली के अग्निपीड़ित दो भाई दर्शन सिंह व भूपाल सिंह पुत्रगण मूलचंद्र ने बताया कि झोपडी में रखे गेंहू तथा भूसा जलाकर राख हो गया। जिसमें दर्शन सिंह के 10 कुंतल गेंहू, 15 कुंतल भूसा और भूपाल सिंह के 15 कुंतल गेंहू और 20 कुंतल भूसा जलकर राख हुआ है।