भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बरसात से पूर्व नगर के चहुँओर संचालित बडे-बडे नालों में जमा सिल्ट व कूडा करकट की बडे पैमाने पर चल रही साफ-सफाई के कारण कस्बा में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा। बरसात के मौसम के चलते वर्षा का पानी सीधे नालों में बहकर निकल सकेगा। जिससे नगर के प्रमुख मार्गों पर जलमग्न की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी।
उक्त बात रविवार को कस्बा के रेलवे फाटक के समीप मुहल्ला तिलक रोड पर चल रहे सबसे बडे नाले की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने कही। रविवार को बाजार बन्दी होने के कारण चले विशेष सफाई अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी माह में बरसात शुरू होने के मद्देनजर पालिका प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के माध्यम से ब्रहमनगर, बालूगंज, मोतीगंज, गिहार नगर, अनवरगंज, स्टेशन रोड, तिलक रोड सहित सभी बडे-बडे नालों की सफाई का कार्य बडे पैमाने पर चल रहा है। जिसके चलते बरसात के समय नगर को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी तथा बरसात के समय नगर के जो प्रमुख मार्ग जलमग्न की स्थिति में आ जाते हैं, उनमें भी बरसात का पानी नालियों के माध्यम से सीधा नालों के रास्ते बहकर निकल सकेगा। निरीक्षण के दौरान सभासद शिवराम सिंह यादव, पूर्व सभासद धर्मनरायन भारती, सफाई प्रभारी मुकेश यादव, राजेश यादव पण्डा, सिन्धी यादव, विनय यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।