Homeभरथनाखेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है- मण्टू मिश्रा

खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है- मण्टू मिश्रा

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- के0पी0एल0 कन्धेसी प्रीमियम लीग टी-10 के तत्वाधान् मंें क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेधावी खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देख खेलप्रेमी दर्शक एक ही स्थान पर डटे रहे।

क्षेत्र के ग्राम कन्धेसी पचार में आयोजित उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि दस्तावेज लेखक संघ भरथना के पूर्व अध्यक्ष अमित मिश्रा मण्टू ने फीता काटकर किया तथा आयोजकगणों द्वारा उनका माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। समय-समय पर खेलों के प्रति सभी को रूचि रखकर इसमें प्रतिभाग करना चाहिये। तदुपरान्त सम्पन्न हुए रोमांचक मैच में मेधावी खिलाडियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख खेलप्रेमी एक स्थान पर डटे रहे। इस दौरान राघव दुबे, रितिक पण्डित, छोटू, शिवांशू, सनी, अमित, शिवम, शीलू, बन्नू, आशू शुक्ला, रामू दीक्षित, अंशुल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article