भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा बीते माह घोषित किये गये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणामों के टॉपर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के क्रम में प्रदेश में 10वाँ स्थान प्राप्त करने वाली ज्ञानस्थली एकेडमी की छात्रा प्रगति तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह के दौरान कस्बा के शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी से इण्टरमीडिएट की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रा प्रगति तिवारी पुत्री प्रदीप तिवारी निवासी मन्दिर दानसहाय भरथना को विकास भवन इटावा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शासन से प्राप्त एक लाख रूपया की चैक व एक टैबलेट देकर प्रगति तिवारी को सम्मानित किया। उक्त छात्रा ने 500 अंकों में से 480 अंक प्राप्त करके 96 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 10वाँ स्थान प्राप्त किया था। छात्रा के सम्मानित होने पर संस्था के प्रधानाचार्य सुनील कुमार राजपूत, राजेश यादव, श्यामू त्यागी, शशिकान्त, संकल्प, आशुतोष, सिरिष, अभिजीत, धर्मेन्द्र, राधेश्याम, राजीव आदि ने पुनः बधाई दी है।