भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार आरक्षण की मूल भावना के साथ खिलवाड कर रही है। वह दलित, पिछडे, अल्पसंख्यक, आदिवासी सहित अन्य ऐसी जातियां जिन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये, सरकार इन्हें लाभान्वित होने से वंचित रखना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी आरक्षण व संविधान सुरक्षा के लिए सदैव जनता के साथ अडिग रहेगी।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव रविवार को विधायक प्रदीप यादव के विशाल उत्सव गार्डन में आयोजित सुपौत्र आर्यन यादव पुत्र पुष्पेन्द्र यादव रिंकू के वैवाहिक कार्यक्रम से एक दिन पूर्व वर-वधू को आर्शीवाद देने पहुँचे थे। तदुपरान्त पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने पूर्व मंत्री अशोक यादव के शान्ता आश्रम (अवध गार्डन) में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है, वह धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड रही है। प्रदेश में सम्पन्न होने वाले आगामी उपचुनाव व विधान सभा आम चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारेगी। पेपर लीक के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं के जीवन व भविष्य को अंधकार में कर रही है। नीट के माध्यम से युवा चिकित्सक बनकर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करता है। कम से कम नीट की परीक्षा को नीट एण्ड क्लीन होनी चाहिये। सरकार स्वयं परीक्षाओं में खामियां छोडकर दूसरों को दोषी ठहराती है।
संसद में डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबन्धन की जो सहमति बनती है, समाजवादी पार्टी उसके साथ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता पौधेरोपण अभियान के तहत वृक्ष पीपल, बरगद सहित अन्य ऑक्सीजनदायक मजबूत जडों वाले पौधों को रोपित करेगें, उसी प्रकार वह समाजवादी विचारधारा को भी मजबूती प्रदान करेगें।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ताखा की ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव व विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी के बृजराज नगर आवास पर पहुँचे, जहाँ बीते माह उनके भतीजे बादल यादव पुत्र अशोक यादव उर्फ छुल्लू के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू के शिक्षण संस्थान संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में भी पहुँचे। जहाँ पूर्व मंत्री अशोक यादव, चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू, संस्था निदेशक अंकित यादव, युवा सपा नेता सार्थक यादव छोटू ने प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर जोरदार स्वाागत सम्मान किया। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, श्रीकृष्ण यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी, सुरेन्द्र यादव बाबूजी, अजय यादव सहित सैकडों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।