Homeभरथनाजनहित के कार्यों को और बेहतर करें कर्मचारी- अजय यादव गुल्लू (चैयरमैन)

जनहित के कार्यों को और बेहतर करें कर्मचारी- अजय यादव गुल्लू (चैयरमैन)

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत जिन भवनों, दुकानों व कार्यालयों पर कर (शुल्क) नहीं लग रहा है। पालिका प्रशासन ऐसे स्थानों को चिन्हित कर करारोपण की कार्यवाही करेगी। साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहैड टैंक व नलकूप निर्माण हेतु भूमि का चयन सहित नगर की साफ-सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को और अधिक सुदृंढ कराया जायेगा।

उक्त निर्णय शुक्रवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान लिया गया। सर्वप्रथम अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार लेखाकार अवधेश तिवारी ने गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही पढकर सुनाई तथा आय-व्यय की जानकारी देते हुए घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया। उक्त घाटे की पूर्ति हेतु बोर्ड की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पालिका क्षेत्रान्तर्गत जो भवन, दुकान, कार्यालय कर (शुल्क) से वंचित हैं। पालिका प्रशासन ऐसे स्थानों को चिन्हित कर करारोपण (शुल्क निर्धारण) की कार्यवाही करेगी। साथ ही बैठक में कुछ सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सडक निर्माण आदि के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू द्वारा नगर की साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति आदि जनहित के कार्यों को और बेहतर व सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान सभासद सीमा, मीरा, रीना देवी, सुनील कुमार, नीतेश कुमार, शिवा यादव, चाँदनी, वीरेन्द्र, पूजा देवी, गीता देवी, आलोक यादव, नीरज, भीखम सिंह, राममूर्ति गुप्ता, रीना यादव, राजीव तिवारी, आरती यादव, प्रमेन्द्र कुमार, रोहित भंसाली, प्रबल कश्यप, शशांक यादव, सुशील पोरवाल, किरन पोरवाल, नूरबानों, रेखा देवी आदि के अलावा प्रधान लिपिक योगेश दुबे, राजेन्द्र कुमार, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश कुमार यादव, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अरविन्द रावत, राहुल त्रिपाठी, महेन्द्रपाल सिंह, शिवम गुप्ता, राजीव सोलंकी, साहिब खॉ, अशोक यादव, अमित यादव (शनि), अभिनव कुमार श्रीवास्तव, ललित चतुर्वेदी, पंकज दुबे, अतुल कुमार आदि कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article