Homeभरथनाकाव्यगोष्ठी में बही साहित्य धारा

काव्यगोष्ठी में बही साहित्य धारा

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नव चेतना मंच के तत्वाधान में एक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही गायकी के क्षेत्र में नगर को गौरवान्वित करने वाले मशहूर गायक श्रीनाथ पोरवाल को भी सम्मानित किया गया।

कस्बा के जवाहर रोड स्थित शान्ता आश्रम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक यादव, चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू, शिक्षाविद् डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, अनिल दीक्षित आदि ने सर्वप्रथम पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव व बॉलीबुड सिंगर श्रीनाथ पोरवाल का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त श्रीनाथ पोरवाल ने अपने अन्दाज में गाने गाकर मौजूद लोगों को आनन्दित किया तथा कवि प्रमोद तिवारी हंस, श्रीरामराही, अशोक यादव, अनिल दीक्षित, डा0 मंजू यादव, अरविन्द योगी आदि ने अपनी-अपनी कवितायें पढकर साहित्य से रूबरू कराया। इस दौरान के0के0 यादव, अरूण पोरवाल, प्रताप वर्मा, रमेश चौधरी, रामकुमार यादव एड0, राजेश यादव पण्डा, नीरज यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article