Homeइटावाप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जनता को अधिक अधिक से लाभ मिलें- जिलाधिकारी...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जनता को अधिक अधिक से लाभ मिलें- जिलाधिकारी अवनीश राय

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि योजना के अंतर्गत 1200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना का लाभ ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। लाभार्थी एक परिवार का एक ही व्यक्ति होना चाहिए। एक ही परिवार के अधिक व्यक्तियों को लाभ नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में प्रधान से मुनादी कराकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजना की जानकारी हेतु जागरूक किया जाए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सुधीर कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद में 1200 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो संबंधित विभागों को आवंटित कर दिया गया है।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राय चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, नगर पालिका परिषद के ईओ विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article