ग्राम जैनपुर नागर स्थित गोशाला का एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने औचक निरीक्षण किया। गोशाला में कीचड़ देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने संबंधितों को फटकार लगाई। परिसर में राबिश डलवाने या फिर इंटरलाकिंग करवाने के निर्देश दिए।
गोशाला के दरवाजे पर पहुंचते ही अंदर कीचड़ देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने बीडीओ श्वेता गर्ग को गोशाला में राबिश डलवाने तथा स्थाई निराकरण के लिए इंटरलाकिंग कराने के निर्देश दिए, जिससे गोवंशी का बरसात से बचाव हो। उन्होंने भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की।
गोवंशियों की उचित देखभाल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंशियों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।