Homeइटावाराम नगर ओवर ब्रिज के नीचे रास्ता व कब्जा हटाने की मांग...

राम नगर ओवर ब्रिज के नीचे रास्ता व कब्जा हटाने की मांग की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रामनगर रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज के नीचे के रास्ता पर फैले अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर गुरुवार को विजयनगर, रामनगर, शांति कालोनी के दो दर्जन से अधिक स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

स्थानीय लोगों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की कि विजयनगर चौराहे से रामनगर फाटक तक सड़क के दोनों तरफ भवन स्वामियों ने क्रय की गई भूमि से अधिक भूमि का अधिग्रहण कर अवैध निर्माण कर लिया है। जो वर्तमान समय में विजयनगर चौराहे से शुरू होकर

रामनगर फाटक होते हुए जेल के किनारे तक ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा । जिस कारण उक्त रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण होने के कारण रोड की भूमि लगभग समाप्त हो गई है। जिस कारण आम जनमानस का वहां से निकालना दूभर हो गया है। भवन स्वामियों द्वारा किए गएअतिक्रमण को आम जनमानस की सुविधा के लिए हटाया जाना अति आवश्यक है।

रास्ते से करीब पांच मुहल्ले के लगभग 20 हजार लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ राजस्व टीम को लगाकर निरीक्षण कराकर रास्ता खुलवाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में डम्पी चौहान, सज्जन सिंह, धर्मेंद्र सिंह तेजभान प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, गोपाल, गोविंद, विक्रम सिंह, बालक राम, राघवेंद्र मिश्रा आदि रहे। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष डा. महेश चंद कुशवाहा ने व्यापारियों के साथ ज्ञापन सौंपा है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article