सिंधी कालोनी में अखिल भारतीय हेला क्षत्रिय समाज का परिचय सम्मेलन हुआ। यहां समाज के मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में बंगाल समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से हेला समाज के लोग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक विवेक राज हेला ने कहा, समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना ही उनका लक्ष्य है। कहा, प्रयास है कि देश के हेला क्षत्रिय समाज को एकजुट करके राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक तौर पर उनके हक व अधिकारों की प्राप्ति करा सकें।
मुख्य अतिथि का समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने माला पहनाकर स्वागत किया । हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में मेधावी रहने वाली छात्रा शुभि हेला को सम्मानित किया गया। गायत्री देवी, राजेश कुमार, संतोष तिलक, कंचन हेला व राजू हेला, सुंदर लाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय विमल रायबरेली, अमित विमल हेला, पप्पू हेला अयोध्या, पंकज हेला अमेठी, अशोक भारती कानपुर नगर, मुकेश हेला औरैया आदि ने सहभागिता की ।