Homeइटावाजिले में कौशल विकास का आयोजन- हरिनारायण बाजपेई

जिले में कौशल विकास का आयोजन- हरिनारायण बाजपेई

इटावा। इटावा में जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने आज जनपद के मोहल्ला बॉम्बे कॉलोनी सुंदरपुर मोड़ में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर लाभार्थियों से कौशल आधारित प्रश्नोत्तरी, मेहंदी प्रतियोगिता एवं दसवें युवा कौशल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन करके मनाया कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक हरिनारायण बाजपेई ने कहा आज भी कई ऐसे देश और समाज हैं जहां भारी संख्या में युवा बेरोजगार है यह एक वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है ऐसे में उन्हें कौशल बनाने और उनकी क्षमता के विकास के लिए जागरूकता पैदा करना जरूरी है

इसलिए प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई के दिन विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है यह दिवस युवाओं को रोजगार अच्छे काम और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करके रणनीतिक महत्व पर केंद्रित है प्रधानमंत्री जी ने भारत में युवाओं को कौशल विकसित करने का संकल्प लिया है जिससे वह अपनी कुशल से क्षमता बढ़ाकर जीविका अर्जित कर सकें युवाओं को कौशल के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का कार्य करना चाहिए यह संपदा जीवन के कौशल को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है राज्य प्रशिक्षक जैसे मिश्रा ने कहा युवा कौशल दिवस महत्वपूर्ण है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article