Homeइटावासिद्वचक्र महामडंल विधान का आयोजन

सिद्वचक्र महामडंल विधान का आयोजन

इटावा। इटावा क्षेत्र कुनैरा मे श्री नवग्रह अहिंसा तीर्थ को सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ अहिंसा तीर्थ प्रणेता इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं इटावा गौरवश्रुल्लक श्री 105 प्रगुण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में चल रहा है। क्षुल्लक जी ने बताया कि आचार्य श्री के मंगल आशीर्वाद से मंगल चातुर्मास संभावित कोलंबो श्रीलंका होने जा रहा है इतिहास में पहली बार किसी दिगंबर साधु का देश से बाहर विदेश की धरती पर होने जा रहा है इटावा जैन समाज के लिए अति हर्ष का विषय आया है ।

प्रातः काल क्षुल्लक जी के मुखारविंद से शांति धारा हुई किसी के साथ गुरुदेव ने सिद्ध चक्र महामंडल विधान का महत्व बताया है जिसमें श्रीपाल केकोड के रोग को मैना सुंदरी ने ठीक किया।

इसी के साथ शाम को संगीत के साथ मंगल आरती और भक्तांबर दीप अर्चना हुई जिसमें विधान करता पंडित मनोज कुमार जैन शास्त्री मुरैना के आठ दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान चल रहा है

विधानकर्ता परिवार अनिल जैन अनिल जैन संकल्प जैन शशांक जैन व इटावा जैन समाज के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है क्षुल्लक जी का मंगल बिहार श्री लंका कोलंबो के लिए होगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article