इटावा। जनपद इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग 20 बी के पास रेलवे ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस से बाइक टकराने से उसके परखच्चे उड़े । निशिद्ध क्षेत्र से अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक पार कराना युवक को पड़ा भारी, दिल्ली की ओऱ से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को देख वाहन चालक हड़बड़ाहट में गाड़ी छोड़कर भागा जिससे युवक की बाइक राजधानी एक्सप्रेस से जा टकराई।
बाइक राजधानी एक्सप्रेस से टकराने के बाद करीब 20 से 25 मीटर तक घिसटती हुई रेलवे क्रॉसिंग के पास तक आ गयी। घटनास्थल से कुछ ही देर बाद मोहर्रम के जुलूस में ताजिया भी निकलने वाले थे जिस वजह से घटना स्थल पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह एवं सीओ भरथना अतुल प्रधान मौके पर थे|
पहले से मौजूद अगर बाइक टकराने से कोई भी लोहे की पट्टी उस जुलूस पर गिरती तो बहुत ही बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जीआरपी पुलिस को क्षतिग्रस्त बाइक की नंबर प्लेट रेलवे ट्रैक पर मिली जिसे जीआरपी पुलिस ने बाइक के चालक की तलाश शुरू कर दी है।