भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पर्यावरण सन्तुलन हेतु शासन के निर्देशानुसार पौधरोपण अभियान के चलते उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 (भूमि विकास बैंक) परिसर में भी शाखा प्रबन्धक व सहकर्मियों ने विभिन्न फल, छाया, बेलदार पौधे रोपित किये तथा नियमित देखभाल की जिम्मेदारी ली।
शनिवार को कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर में संचालित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 (भूमि विकास बैंक) परिसर में शाखा प्रबन्धक धीरज नारायण कठेरिया ने अन्य बैंक कर्मियों सहा0 फील्ड ऑफीसर सुरजीत सिंह, विपिन कुमार, सहायक आंकिक उदयप्रकाश, सहयोगी गीता देवी, गोपालकृष्ण दुबे आदि के साथ नींबू, बेला, आम, नींम सहित करीब दो दर्जन फल, बेल, छायादार पौधे रोपित किये। शाखा प्रबन्धक धीरज नारायण कठेरिया ने बताया कि बाउण्ड्रीबाल व मुख्य द्वार लोहे के गेट से सुरक्षित बैंक परिसर में लगाये गये पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी सभी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से ली है। सभी कर्मचारी पर्यावरण सन्तुलन हेतु सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए अपने-अपने हिस्से के लगभग 4-4 पौधों की नियमित पानी आदि की देखभाल करेगें। फोटो-