भरथना- क्षेत्र के ग्राम कुसना निवासी मुनील कठेरिया के घर में रसोई गैस सिलेंडर में भीषण आग लगने से आसपास सहित पूरे गांव में हाहाकार मच गया। घटना के दौरान मुनील की बड़ी बेटी खुशी 15 बर्ष रविवार की सुबह 8 बजे रसोई में गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी, अचानक गैस लीक होने से सिलेंडर में भीषण आग लग गई। जिसके बाद पूरे घर परिवार में चीख पुकार मच गई। जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीणों ने पुलिस और फायरबिग्रेड को फोन पर सूचना देकर मदद शुरू कर दी और घर के कमरों में फसे दम्पत्ति मुनील व उसकी पत्नी रूबी, बच्चे कु० खुशी 15 वर्ष, कु० अनुष्का 12 वर्ष, कु० शिवानी 8 वर्ष, आर्यन 4 वर्ष, हीर 3 वर्ष को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। फिर रसोई से सिलेंडर को ग्रामीणों ने घर के आंगन में खींचकर निकाल लिया। ग्रामीणों ने बताया इसी बीच पुलिस और फायर बिग्रेड मशीन भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने कडी मशक्कत के बाद सिलेंडर की आग पर काबू पाया और सिलेंडर को फटने से रोककर एक बड़ा हादसा बचा लिया।