इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतिया कोठी गांव निवासी ओमपाल के 18 वर्षीय युवक अश्वनी कुमार की बीती रात्रि में करीब 2:00 बजे नामजद लोगो ने गला घोट हत्या करने के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का मृतक युवक के पिता ने लगाया। मृतक युवक के पिता का आरोप है कि पुलिस ने जबरन आत्महत्या करने का प्रार्थना पत्र लिखवा कर हस्ताक्षर करवा लिए।
पुलिस एक तानाशाही रवैया अपना रही है दरोगा वही पीड़ित मृतक के पिता को हड़कता हुआ वीडियो वायरल हुआ। मृतक युवक कि पत्नी छत पर लेटी थी और बेटा नीचे लेटा था जिसमें गांव के ही नामजद लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर बेटे की गला घोट कर हत्या कर आधा चारपाई पर लेटा और आधा फांसी के फंदे पर लटका दिया। जब पत्नी 2:00 बजे के करीब जागी थी तो घर से कुछ लोग बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे। जब नीचे उतर कर देखा तो बेटे की हत्या कर दी गयी जिसके बाद परिजनों में कोहराममच गया।
कुछ दिन पूर्व नाम जड़ लोगों ने उनके भाई की भी हत्या करने का प्रयास किया लेकिन गांव के कुछ लोगों के प्रयास के चलते उसे बचा लिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दी गई।