Homeबकेवरदबंगो ने महिला की दुकान तोड कर समान किया पार

दबंगो ने महिला की दुकान तोड कर समान किया पार

इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के  कस्बा लखना में दंबगों के हौसलें इस कदर आसमान पर है कि एक वृद्ध महिला की दुकान को कुछ दंबगों ने रात में तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखी बड़ी तिजोरी को उठा कर ले गये और पुलिस को भनक भी नहीं लगी आखिरकार कैसे।
पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि आनन्द कुमारी पत्नी श्रीहरि शुक्ला ने बताया कि दुकान के विवाद का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है व उक्त दुकान पर स्टे भी लगी हुई है लेकिन बावजूद इसके की दुकान को दंबगों ने रात में तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखा सामान व तीजौर लेकर चले गये,
पीड़ित महिला ने क‌ई बार थाने के चक्कर व चौकी लखना के चक्कर लगाकर न्याय की लगाई लेकिन चौकी पुलिस का संरक्षण कुछ दंबगों पर यू हुआ कि रात में दुकान पर तोड़ दी,
जबकि पीडित महिला का पुत्र छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात था जिसकी मृत्यु हो गयी है पीडित महिला के ऊपर दो नातिनों की पढ़ाई ओर शादी का भी भार है। पीडित बृद्ध महिला की सराफे की दुकान पर थी जिस पर बैठ कर वह अपने घर के परिवार का भरण पोषण करती थी लेकिन दंबगों ने बीती रात्रि उक्त कि दुकान को तोड़ दिया पीड़ित महिला थाने व चौकी के च्‍क्‍कर लगा रही है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है।
जबकि दंबगों द्वारा क‌ई बार पीडित महिला को दुकान से हटाने का प्रयास किया और पुलिस द्वारा उक्त  दंबग पर कार्यवाही भी की गयी थी लेकि‌‌न आज दंबग के हौसले इतने बुंलद हो चुके है कि लोगों को लाकर रात में उक्त दुकान की ही गिरा दिया उसके अंदर रखा सोने चांदी के जेवर ले गये व अन्य सामान मलबे में दब गया।
वहीं चौकी पुलिस की बात की जाये तो पीडित बृद्ध महिला द्वारा चौकी पर पहले ही प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन चौकी पुलिस द्वारा दंबग पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इस घटना से यह लगता हैं कि चौकी पुलिस दंबग को संरक्षण दे रही है। जिसके चलते उक्‍त महिला ने एस‌एसपी इटावा संजय कुमार वर्मा से लगायी न्याय की गुहार चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने कहा कि यह कोई इतना बड़ा हादसा नहीं है।
आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article