Homeभरथनाशहीदों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा- अजय यादव (चैयरमैन)

शहीदों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा- अजय यादव (चैयरमैन)

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर मुहल्ला बालूगंज स्थित शहीद पार्क पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हंे याद करते हुए नमन किया।

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती के अवसर पर समाजसेवियों ने सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर तिलक वंदन कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा राष्ट्रगीत वन्देमातरम का गायन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। राष्ट्रहित में इनके द्वारा किये गये साहसिक कार्य प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र चौधरी, डा0 राजेश नारायन दुबे, सुशांत उपाध्याय, अशोक पोरवाल, संजय माधवानी, विनोद पोरवाल, निशांत पोरवाल, विष्णु भदौरिया, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, भानु वर्मा, असित यादव, रज्जू यादव, विनय यादव, राजेश यादव पंडा, अजीत यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article