इटावा। दिनांक 23 जुलाई दिन मंगलवार को कर्म क्षेत्र डिग्री कॉलेज में परास्नातक विद्यार्थियों का टैबलेट बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री ,प्रबंध समिति श्री ओंकारनाथ वर्मा उपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता भदौरिया ने युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तकनीकी ज्ञान से जुड़कर अपनी शिक्षा को लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र शस्त्र है जिसके माध्यम से आप प्रत्येक लड़ाई जीत सकते हैं। आज का समय तकनीकी शिक्षा का है इसलिए इसका दुरुपयोग न करके शिक्षा के हित में इसका सदुपयोग करें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में युवा विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लेने तथा टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट पर शिक्षा के लिए बहुत सारे चैनल एवं एप उपलब्ध हैं जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। आज डिजिटल लर्निंग का नया द्वार खुला है जिसमें यह टेबलेट काफी उपयोगी साबित होगा।
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि के. के. कॉलेज जनपद का सबसे प्राचीन महाविद्यालय है। यहाँ से पढ़कर निकले निकले छात्रों ने देश व प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र भी अपनी मेहनत से अपना मुकाम हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी
डॉ. मनोज गुप्ता व सह नोडल अधिकारी डॉ. सुशील वर्मा एवं टीम की कड़ी मेहनत से टेबलेट वितरण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रो. सुनील सिंह सेंगर, प्रो. शाजिया अख्तर, डॉ.अनिल यादव, प्रो.अनिल त्रिपाठी, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. सनोज यादव, डॉ. अजरा बेगम, डॉ. बिन्दु सिंह, मुरली कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ. शिमला तहसीन आदि शिक्षक एवं कार्यालय अधीक्षक श्री मधुसूदन सिंह, अखिलेश वर्मा, अवनिन्द्र मोहन वर्मा, पवन वर्मा, पटेल, असलम फैयाज, अम्बुज दीक्षित, विशाल वर्मा, आशीष पटेल,आलोक पटेल, ब्रजेन्द्र वर्मा बंटू, तरुण कुमार वर्मा, विक्रांत, दीपांशु पटेल आदि कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके कार्यक्रम सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. शिवराज सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।