सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं कि जिले में आज 33के वी फेल होने कारण कुछ मोहल्लो में बिजली की ठप रहेगी क्योकि फ्रेंडस् कॉलोनी पावर हाउस कि सप्लाई 1घंटे के लिए बाधित है जिसमें कई मोहल्ले शामिल होगे अजीत नगर, रामनगर, विजय नगर फ्रेंडस् कॉलोनी अशोकनगर गाँधी नगर अड्डा गूलर भर्थना चौराहा बंद रहेगा।