Homeइटावाबिजली चोरी में पांच लोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिजली चोरी में पांच लोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इटावा। जिले में जगह-जगह बिजली विभाग टीम द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। बिजली चोरी करने से सबसे आगे दिख रहे है विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अवर अभियंता एंव विजीलेंस टीम द्वारा हाई लास फीडर पुरबिया टोला और सराय शेख के आसपास क्षेत्र पर चेकिंगअभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान 5 उपभोक्ताओं के मीटर से पहले केवल में कट लगाकर विघुत चोरी करते पाई गई।

जिनके खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। जिसमे उपखंड अधिकारी पीयूष मौर्य सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article